यूँ तो बरसों हो गये
गाँव गये ।
पर सुना है गाँव जाने वाली
रोज़ की
आखिरी बस में
लोगों का हँसना
औरतों का बतियाना
और
बच्चों का खिलखिलाना होता है ।
शहर में चलने वाली आखिर
बस में
सुना किसी का रेप हो गया 😦
#Abvishu
यूँ तो बरसों हो गये
गाँव गये ।
पर सुना है गाँव जाने वाली
रोज़ की
आखिरी बस में
लोगों का हँसना
औरतों का बतियाना
और
बच्चों का खिलखिलाना होता है ।
शहर में चलने वाली आखिर
बस में
सुना किसी का रेप हो गया 😦
#Abvishu