एक सीढ़ियाँ उतरते वक़्त
हाथ हिला कर हँस देता ।
कुछ मेट्रो में मुझे देख
मुस्कुरा देते ।
और कभी कभी
किसी की गोद में बैठ
मुझे ख़ुशी का पता बताने
ऑफिस तक आ जाते ।
रोज़ कुछ बच्चे मुझे ,
बड़े नहीं होने देते ।।
#Abvishu
एक सीढ़ियाँ उतरते वक़्त
हाथ हिला कर हँस देता ।
कुछ मेट्रो में मुझे देख
मुस्कुरा देते ।
और कभी कभी
किसी की गोद में बैठ
मुझे ख़ुशी का पता बताने
ऑफिस तक आ जाते ।
रोज़ कुछ बच्चे मुझे ,
बड़े नहीं होने देते ।।
#Abvishu