ना तो घर से दूर जाना अच्छा लगता । ना ट्रेन का सफर । और न ही इस शहर की परिस्थितियाँ । पर जाते वक़्त आशीर्वाद देती हुई माँ का चेहरा और सफ़र में अच्छे से जाने को मोबाइल पर समझाती तुम्हारी आवाज़। कुछ चीज़ें अब भी अच्छी है ।।

ना तो घर से दूर जाना अच्छा लगता ।
ना ट्रेन का सफर ।
और न ही इस शहर की परिस्थितियाँ ।

पर जाते वक़्त आशीर्वाद देती हुई माँ का चेहरा
और
सफ़र में अच्छे से जाने को मोबाइल पर समझाती तुम्हारी आवाज़।

कुछ चीज़ें अब भी अच्छी है ।।

Advertisement

माँ

कितना मुश्किल होता है
किसी और के लिए आसां होना ।

कितना आसां हो जाता है सब ,
मुश्किलों में बस माँ का होना ।।

#Abvishu