अपने अकेलेपन को भरने के लिये
अक्सर
लोग घर को चीजों से भर देते है ।
हर एक कोना मेरे घर का
भरा पड़ा था
तेरी यादों से ।
हमने कमरे के उन यादों में
बस
रंग भर दिया ।
मैं तो ज़िन्दगी से हारा हुआ शख्स था ।
तेरे प्यार के रंग में डूबकर ही
तो मैं हरा हुआ था ।
#Abvishu