और फिर उसने कहा ठीक से जाना ।
ट्रेन का खाना ज्यादा मत खाना ।
फ़ोन चार्ज रखना मैं फ़ोन करुँगी ।
और ज्यादा मत सोचना ।
थोड़ी देर बाद ट्रेन में बैठा मैं ,
इन्टरनेट नेटवर्क ढूँढ रहा था ।
भारत का क्रिकेट मैच नहीं देख पाने के ग़म ने,
मुझे उदास कर रखा था ।
उसे बता भी नहीं पाया था की मैच है आज ,
हर बार की तरह फिर गुस्सा जो हो जाती ।
जब घंटो तक स्कोर का पता न चला तो,
मैं जाकर ऊपर वाली बर्थ पर सो गया ।
अचानक उसका पसंदीदा गाना बजा
और
मैंने फ़ोन उठाया ।
सोचा कह देता हूँ उससे की मैं उदास हूँ ।
मैच तो नहीं देख पाया और
स्कोर का भी पता नहीं ।
कह पाने की हिम्मत जुटा ही रहा था
की
उधर से आवाज़ आई ।
” हम जीत गये ”
उस दिन सिर्फ भारत नहीं जीता था ।।
#Abvishu
🙂 sweet