बचपन और बचपना

खुद के कंधे पे किसी मासूम बच्चे का अचानक से सो जाना
खुद के बचपन मे किसी शख्स का अचानक से खो जाना 

 

Image

Advertisement

रिश्ते

ज़िन्दगी थम सी गयी थी मेरी उस लम्हे

उँगलियाँ थामे माँ की जब वो बच्चा स्कूल जा रहा था

 

कुछ रिश्तों पे कभी उँगलियाँ नहीं उठती

 

 

Image

बचपन

कभी लम्बी बातों का दर्पण

कभी छोटी बातों पे अनबन

काश मुझमे लौट आये बचपन|

 

कभी बन जाना माँ के दिल की धड़कन

कभी पापा से कुछ मांग लेने की तडपन

काश मुझमे लौट आये बचपन||