खुद के कंधे पे किसी मासूम बच्चे का अचानक से सो जाना
खुद के बचपन मे किसी शख्स का अचानक से खो जाना
कभी लम्बी बातों का दर्पण
कभी छोटी बातों पे अनबन
काश मुझमे लौट आये बचपन|
कभी बन जाना माँ के दिल की धड़कन
कभी पापा से कुछ मांग लेने की तडपन
काश मुझमे लौट आये बचपन||