Lifafa

तुम्हारे भेजे सारे लिफाफे फाड़ दिए मैंने

बस वो पहला लिफाफा रह गया 

उसे नहीं फाड़ पाया 

शायद  उसपे पहली बार तुमने मेरा नाम लिखा था 

नाम लिखते वक़्त तुम्हारी उँगलियाँ लर्जी भी थी 

शायद इसलिए तो मेरे नाम के कुछ अक्षर टेढ़े मेढ़े थे

 

बस एक वो लिफाफा ||

 

 

Advertisement