दो बच्चों को सड़क पर धागों को तोड़ते देखा
मैंने धागों के टूटने से रिश्तों को जुड़ता देखा
दो बड़ों को सड़क पर सिगरेट की माचिस बदलते देखा
मैंने चिंगारियों मे दोस्ती की आग देखी
दो बूढ़े सड़क पर बस के इंतज़ार मे खड़े थे
मैंने आँखों के सामने जिन्दगी को गुजरता देखा #Abvishu